कोरोना पर होगा प्रहार, कोविड टीकाकरण में आशा कार्यकर्ताओं का लिया जाएगा सहयोग

255

गोरखपुर। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में अंग्रिम पंक्ति की आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में शासन से दिशा-निर्देश भी आ चुके हैं।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने इस बारे में आए मिशन निदेशक के पत्र की पुष्टि करते हुए कहा है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 59 वर्ष तक के सहरूग्णता वाले लोगों के टीकाकरण को गति देने के लिए ऐसा किया जाएगा।

चूंकि आशा कार्यकर्ता समुदाय के सबसे करीब होती हैं, लिहाजा वह पात्रों तक टीकाकरण की सूचना आसानी से पहुंचा सकती हैं। दिशा-निर्देशों के मुताबिक आशा कार्यकर्ता सभी पात्रों को सत्र स्थल, चिन्हित स्थान और तिथि के बारे में जानकारी देंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता को न केवल टीकाकरण के बारे में सूचना देनी है बल्कि कोविड-19 से बचाव के तौर तरीकों के बारे में समुदाय को संवेदीकृत करते रहना है। कोविड के मामले कम अवश्य हुए हैं लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुए हैं।

ऐसे में लोगों को यह बताया जाना आवश्यक है कि अब भी मॉस्क का इस्तेमाल, दो गज की दूरी, हाथों की स्वच्छता, खांसते-छींकते समय बरते जाने वाली सावधानी, लक्षण दिखने पर कोविड की जांच कराने जैसे सतर्कता के कदम उठाने में ढिलाई नहीं करनी है। दवाई के साथ कड़ाई का नारा जन-जन तक पहुंचाना है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में करीब 4000 आशा कार्यकर्ता हैं। प्रत्येक 1000 की आबादी पर एक आशा कार्यकर्ता नियुक्त हैं।