पिथौरागढ़ में आर्मी और ग्रामीण आमने सामने, सेना पर मुकदमा दर्ज

476

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार देर रात भारतीय सेना की स्थानीय इकाई ने सुवाकोट गांव में 60 हजार लीटर के नवनिर्मित पानी की टंकी को तोड़ दिया।

Advertisement

सेना की कार्रवाई का पता चलते ही स्थानीय जनता सड़क पर उतर आई। ग्रामीणों ने सेना की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

बवाल की जानकारी मिलते ही विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सेना ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का कोई ठोस जवाब नहीं दे पाई।

जल निगम और सुवाकोट ग्राम पंचायत की ओर से सेना इकाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। प्रशासन ने सार्वजनिक संपत्ति को ध्वस्त करने में उपयोग की गई मशीन को सीज कर दिया गया है।

पीथौरागढ़ जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सुवाकोट ग्राम पंचायत में 15 दिन पूर्व ही साढ़े छह लाख की लागत से साठ हजार लीटर क्षमता का पेयजल टैंक बनाया गया था।