डीडीयू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 31 से करें ऑनलाइन अप्लाई, इस बार शुरू होंगे कई नए कोर्स

573

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 2021-22 सेशन में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 31 मई से शुरू होगा। पहले यह प्रक्रिया 28 मई से शुरू होनी थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से तिथि बढ़ा दी गई है।

Advertisement

वहीं 2021-22 सेशन से शुरू होने वाले फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर तथा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी के लिए पांच-पांच करोड़ का बजट मंजूर किया गया है।

कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की वित्त समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रवेश परीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बजट को मंजूरी दी गई।

फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर के संचालन के लिए विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन को आईसीएआर की गाइडलाइंस के अनुरूप तैयार किया जाएगा। जिसमें पांच लेक्चर थिएटर और स्मार्ट क्लासेज, छह मोड्यूलर लेब्रोटरी, कांफ्रेंस रूम, कैंटीन, डायरेक्टर, डीन तथा शिक्षक के बैठने के लिए आधुनिक चैंबर्स आदि बनाया जाएगा।

इसके साथ ही आधुनिक डिपार्टमेंटल लाइब्रेरी व बुक बैंक तथा एग्री फॉर्म को भी विकसित किया जाएगा जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

बीटेक के लिए बनेंगे छह लेक्चर थिएटर
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी को आगामी शैक्षणिक सत्र से संचालित करने के लिए भी पांच करोड़ का बजट मंजूर किया गया है।