मोदी और योगी की अपील, कृपया लॉकडाउन का पालन करें, घरों से न निकलें

783

लखनऊ। नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉक डाउन घोषित किया गया है लेकिन आम जनता का सहयोग नहीं मिलता हुआ दिख रहा है। कई शहरों से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं लोग आराम से बाजारों में घूम रहे हैं और सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

इन सब से आहत होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि कृपया संकट की घड़ी में सभी लोग देश का साथ दें और लॉक डाउन तथा धारा 144 जैसे सरकारी निर्देशों का पालन करें। जब तक इमरजेंसी ना हो घर से ना निकले बेवजह बाजारों में भीड़ नाइन लगाएं लेकिन आम जनता पर इसका असर होता हुआ नहीं दिख रहा है।