मिन्नत की अपील, रमजान का इंतजार ना करें जरूरतमंदों की अभी मदद करें
रमजान का इंतजार ना करें, आपकी मदद की जरूरत अभी है।
ये मुश्किल वक्त है, वक्त लेकिन बीत जाएगा। यह ऐसी रेस है जो रुक गया वो जीत जाएगा।। यह भावनात्मक अपील गोरखपुर शहर के युवा शायर व संचालक ,समाजसेवी, मनोहर परिकर साहित्यिक सम्मान एवं पूर्वांचल यूथ आईकॉन सम्मान से सम्मानित मिन्नत गोरखपुरी ने की है।
लाडा उनका पालन करें और रोज कुआं खोजें अपना जीवन यापन करने वालों की मदद करने का आह्वान किया है। मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कोरोना से जंग जीतने के लिए एकांतवास में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क कैद है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का वायरस घर में पैदा नहीं होता। कहीं से आप लेकर आते हैं तभी आता है या कोई घर में आये तभी लेकर आता है।
उन्होंने सांसदों और विधायकों से कहा है कि इससे बड़ी मुश्किल कभी नहीं आने वाली। इसलिए अपना फंड लोगों की मदद के लिए लगाएं और इसकी खुद मॉनिटरिंग करें। यह कुदरत का लगाया कर्फ्यू है। इस कर्फ्यू में हमारे आस पास कोई भूखा सो गया तो शायद हमारे लिए इससे बड़ी कोई शर्मिंदगी नहीं होगी।