महंगाई झेल रही जनता को एक और झटका, फरवरी में तीसरी बार बढ़े रसोई गैस के दाम

379

नई दिल्ली। पहले से महंगाई झेल रही जनता के लिए सरकार ने एक और झटका दिया है। एक बार फिर रसोई गैस का सिलेंडर (LPG) के दाम फिर बढ़ गए हैं। IOC ने 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम फरवरी में तीसरी बार बढ़ाए हैं। इसके पहले 4 फरवरी और 14 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे।

Advertisement
फरवरी में तीसरी बार बढ़े दाम

दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी. 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़ाकर इसका रेट 644 किया गया ​था और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर इसकी कीमत 694 रुपये कर दी गई.

यानी एक महीने के अंदर 100 रुपये बढ़ोतरी की गई थी।

लेकिन जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाईं गईं. जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी. फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में तो बढ़ोतरी नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध हो रही थी.

1 फरवरी को कीमतों में बढ़ोतरी नहीं देखी गई, लेकिन 4 फरवरी को फिर से इसके रेट बढ़ाकर 719 रुपये कर दिए गए. यानी 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

एक बार फिर 10 दिन के अंदर एलपीजी की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. आज एक बार फिर इसके दाम 769 रुपये से बढ़ाकर 794 रुपये कर दिया गया है.