गोरखपुर में कोरोना से एक और मौत, 17 मई को मेडिकल कॉलेज में हुआ था भर्ती

630

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक रविवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

Advertisement

इसकी पुष्टि बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने की है। जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बीस है।जानकारी के मुताबिक धुवहा गांव का बुजुर्ग 13 मई को मुंबई से ट्रेन से बस्ती आया था।

वहां से आने के बाद उसकी थर्मल स्कैनिंग जांच हुई तो उसके शरीर का तापमान ठीक मिला था। इस पर उसे होम क्वारंटीन की सलाह दी गई थी। इसके बाद वह सीधे अपने गांव पहुंच गया। गांव पहुंचने पर दो दिनों तक वह ठीक रहा।

15 मई को उसकी तबीयत थोड़ी खराब हुई तो वह सतुआभार में एक बंगाली क्लीनिक पर सर्दी-जुकाम और बुखार की दवा लेने चला गया।

इस बीच तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो बताया जाता है कि वह दूसरी बार भी उसी बंगाली क्लीनिक पर गया। जहां से उसने दोबारा दवा ली।

इसके बाद अचानक 17 मई को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो 108 एंबुलेंस की मदद से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज पत्नी के साथ भेजा गया।