विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनिल दुबे ने ABVP पर बोला जोरदार हमला

446

गोरखपुर। विश्वविद्यालय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों का आरोप प्रत्यारोप बढ़ता जा रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से टिकट के के प्रमुख दावेदार रहे अनिल दुबे ने टिकट से वंचित होने के बाद आज गोरखपुर लाइव से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर जोरदार हमला बोला है.उन्होंने गोरखपुर लाइव को बताया कि मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नारा पिछले लंबे से विश्वविद्यालय में बुलंद किए हुए था जिसकी खामियाजा मुझे टिकट से वंचित रख के भुगतना पड़ा मैं पैनल के लोगों से यह जानना चाहता हूं कि आखिर किस वजह से मुझे टिकट से वंचित किया गया।

Advertisement

लोग तरह-तरह की बातें फैला रहे हैं लेकिन मैं इतना स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जातिवाद नाम की चीज मेरे जेहन में कुछ नहीं है और मेरे साथ सर्वधर्म सर्व समाज सर्व जाति के लोग लगे हुए हैं और जो लोग टिकट वितरित किए जातिवाद उनके दिमाग में बैठा हुआ है। शायद इसी कारण मुझे टिकट से वंचित किया गया और मैं यह दावा करता हूं की आने वाली 13 तारीख को छात्र मतदान करके एबीवीपी को जोरदार तमाचा देने का काम करेंगे। मैं विश्वविद्यालय के छात्रों से यह वादा करता हूं कि छात्र हित के लिए मेरा संघर्ष हमेशा सर्वोपरि है चाहे मैं किसी पद पर रहूं या नहीं मैं उनके लिए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हर वक्त उनके साथ खड़ा हूं।