गांव की साफ सफाई ना होने से गुस्साए ग्रामीणों ने खुद ही चलाया स्वच्छता अभियान

701

गोरखपुर । चरगांवा ब्लॉक के जंगल डुमरी नंबर एक के भण्डारो टोला में सिकेंद्रर निषाद और रामप्रीत निषाद ने गांव के युवा लोगो को लेकर चलाया सफाई अभियान गांव में नाला ना होने पर बारिस का पानी रोड़ पर जमा रहता है। गॉव में गंदगी का अंबार लगता जा रहा था जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की लेकिन प्रधान रामरक्षा पासवान ने इस गॉव को साफ नही करवाया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने अपने हाथों से खुद सफाई का बीड़ा उठा लिया।

Advertisement

ग्रामीणों ने खुद ही फावड़ा उठाकर गॉव में सफाई अभियान चलाया ग्रामीणों ने बताया कि इस गॉव में कई महीनों से ना तो कोई सफाई कर्मी आता है ना ही प्रधान ने गांव की सफाई के लिए कोई कदम उठाया जबकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार प्रधान रामरक्षा पासवान से की थी लेकिन प्रधान ने इस तरफ ध्यान नही दिया जिससे ग्रामीणों ने खुद ही गांव की सफाई के लिए आज अपने घरों से बाहर निकले और रास्ते में जो गंदगी थी उन्हें साफ किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गॉव में गंदगी होने से यहाँ पर जहरीले मच्छर बहुत ज्यादा पनप रहे थे।सफाई में मौजूद लोग अरविन्द निषाद,राजेश,हरि, गोविन्द,रोहित चौहान,राजेश निषाद,गणेश,मोती,संजय,उम्मा,रामसजन, पल्टु,विजयचंद,प्रकाश,दिनेश इत्यादि लोग रहे

रिपोर्ट: संजय गुप्ता