पोखरे से खुदाई में मिली प्राचीन मूर्ति, पुरातत्व विभाग करेगा जांच

548

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बलुआभार में पोखरे की खुदाई करते समय एक प्राचीन मूर्ति मिला जिसको देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचित किया।

Advertisement

सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दिया है। अब पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ पता लगाएंगे कि मूर्ति किस धातु की और कितनी पुरानी है?

आपको बतादे कि ग्राम सभा बलुआभार में ग्राम प्रधान नसीरूद्दीन मनरेगा से गांव के पोखरे का सुन्दरीकरण करा रहे हैं। खुदाई के दौरान एक मजदूर का फावड़ा जमीन के अंदर दबी मूर्ति से टकराया।

इसके बाद मिट्टी हटाने के बाद करीब आधा फिट ऊंची गरूण देव की मूर्ति मिली। मूर्ति निकलने के बाद इसको देखने के लिए ग्रामीण आने लगे। यह मूर्ति गरूण देव की है और दोनों तरफ पंख भी लगा है। मूर्ति को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि यह काफी प्राचीन है।

स्पेक्टर श्यामदेउरवा विजय राज सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बलुआभार में पोखरे की खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्ति मिली है। इस मूर्ति को पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा।