फिर मुंबई से एंबुलेंस पहुंची गोरखपुर, मरीज के मौत से हड़कंप
गोरखपुर। कोरोना महामारी के चलते जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं लेकिन अब भी दिल्ली और मुंबई से एंबुलेंस बुक लोगों का आने का सिलसिला जारी है। कल मुंबई से एंबुलेंस बुक कर के आ रहे 52 वर्षीय व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई।
सहजनवां में एंबुलेंस को चेकिंग के लिए रोका गया तो तो लोगों ने बताया कि मुंबई से आते समय रास्ते में इस मरीज की मौत हो गई है। यह सुनते ही प्रशासन सकते में आ गया। आनन-फानन में तुरंत अलर्ट जारी करते हुए जांच शुरू की गई।
एंबुलेंस में बैठे चार लोग शव को लेकर गांव जाना चाह रहे थे। लेकिन कोरोना से बेहद प्रभावित शहर मुंबई से आने के कारण एंबुलेंस से आए दो लोगों को गीडा स्थित डेंटल कॉलेज में क्वारंटीन करा दिया गया। वहीं दो लोगों को शव के साथ जंगल कौड़िया के बढ़नी गांव जाने दिया गया।