गजब : मोबाईल की मदद से ऐसे बकरी चोरी करते थे शातिर की आप भी दंग रह जाएंगे

596
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गोरखपुर। तिवारीपुर पुलिस ने बकरी चोरी गैंग के तीन सदस्यों को आज डोमिनगढ़ से गिरफ्तार किया इनसे पूछताछ में एक हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। यह बकरी चोरी की वारदात में टेक्नोलॉजी और इंटेरनेट का भरपूर सहारा लेते थे।

Advertisement

थाना प्रभारी तिवारीपुर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बकरी चोरी की कई घटनाएं हुई इसके मद्देनजर तिवारीपुर पुलिस पूरी तरीके से बकरी चोरों को ढूंढने में सक्रिय हो गई।

आज मुखबिर से सूचना मिली की बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त डोमिनगढ़ के पास देखे गए हैं।

पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम सलीम अहमद, रियाज अहमद शादाब अहमद बताया।यह तीनों तिवारीपुर थाना क्षेत्र के ज़फर कॉलोनी बहरामपुर के रहने वाले हैं।

पूछताछ में एक हैरतअंगेज खुलासा इन अभियुक्तों ने किया उन्होंने बताया कि यह बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले बकरी के साथ एक सेल्फी लेकर बकरी के खरीदार को भेजते थे मौके पर जब सौदा तय हो जाता तब यह चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

इस बीच अगर बकरी चोरी करते हुए कोई पकड़ लेता तो यह बहुत आसानी से बहाना बनाकर कहते कि सेल्फी ले रहा था फेसबुक पर डालने के लिए और बहुत आसानी से निकल जाते।