यूपी में शुरू होंगी सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं, मरीजों को सहूलियत

430

लखनऊ। लॉकडाउन के बाद से लगभग बंद चल रहे सरकारी व निजी अस्पतालों के अब सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं अब शुरू होंगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी कर अस्पतालों में निर्धारित प्रोटोकाल का पालन कर सभी तरह की ओपीडी सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

अस्पतालों में भीड़ न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन को विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक आवश्यक सेवाओं से संबंधित ओपीडी सेवाएं ही अस्पतालों में चल रही थीं।

अपने आदेश में श्री प्रसाद ने निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य अस्पतालों में इंफ्रारेड थर्मामीटर से मरीज व तीमारदार की स्क्रीनिंग होगी।

मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार ही अस्पताल आ सकेगा। रोगी व उसके तीमारदार को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। तीमारदार के रूप में 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, गर्भवती महिला व बच्चों के आने पर रोक रहेगी।

ऐसे रोगी जिन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत होगी उन्हें पृथक कक्ष में बैठाया जाएगा। इन्हें पंजीकरण काउंटर पर जाने की अनुमति नहीं होगी। कक्ष में ही उपचार व जांच की सुविधा दी जाएगी।

पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनाने वाले कर्मचारी को मास्क व ग्लव्स पहनना जरूरी होगी। ऐसे स्वास्थ्य केंद्र जहां पर ओपीडी में ज्यादा मरीज आते हैं, वहां एक से अधिक पंजीकरण काउंटर बनाया जाएगा। शारीरिक दूरी के नियमों का हर हाल में पालन करना होगा।