फाइनल ईयर को छोड़कर डीडीयू के सभी स्टूडेंट हुए पास, जानिए कैसे मिलेंगे मार्क्स

1450

गोरखपुर। डीडीयू यूनिवर्सिटी की एग्जाम कमेटी ने शनिवार को कोविड 19 परीक्षा एवं परिणाम नियमावली 2020 को मंजूरी दे दी। साथ ही बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष और एमए, एमकॉम के 1st ईयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया। ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट किया गया है।

Advertisement

कमेटी के फैसले का लाभ गोरखपुर विश्वविद्यालय कैम्पस और डीडीयू से एफिलेटेड गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया के सभी कॉलेजों के दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगा। यह नियम रेगुलर और प्राइवेट सभी स्टूडेंट्स पर लागू होगा।

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर का एग्जाम कराने के लिए प्रशासन को प्रपोजल भेजा गया है। शासन की अनुमति के बाद ही परीक्षाएं कराई जा सकेंगी। सितंबर के पहले सप्ताह तक परीक्षा शुरू होने की उम्मीद है।

परीक्षा समिति की बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई। तय हुआ कि विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित रखी जाएं।

जिन विद्यार्थियों की सभी परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनकी कॉपियों की जांच होगी। पहले के नियमों के हिसाब से परिणाम घोषित किया जाएगा।

यदि विद्यार्थी बैक पेपर के लिए अर्ह हैं तो उन्हें अगली कक्षा में भेजा जाएगा। बैक पेपर की अर्हता न रखने और अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को फेल माना जाएगा।