ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा गोरखपुर की बैठक में मोमिन अंसार के लिए हक

385

गोरखपुर। ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा,गोरखपुर की बैठक वार्ड नं. 64 चक्शा हुसैन, गोरखनाथ में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए महानगर सचिव जनाब रफीउल्लाह अंसारी के आवास पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री हाजी समीउल्लाह अंसारी “बेदी” साहब की अध्यक्षता में हुई।

Advertisement

बैठक को जिलाध्यक्ष मो०अयुब अली अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोमिन अंसार समाज को शिक्षा, रोजगार व सियासी समाजी हिस्सेदारी सुनिश्चित पहला लक्ष्य है।

बैठक संबोधित करते हुए अली यावर अंसारी ने समाज को शिक्षा पर जोर देने को कहा। बैठक को जिला महामंत्री राशिद कलीम अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे समाज को जोड़ के सियासी व तालीमी सऊर पैदा करना है।

बैठक को महानगर अध्यक्ष व पार्षद श्री शमीम अंसारी ने भी संबोधित किया और कहा कि बुनकरों के सब्सिडी जारी रखते हुए बिजली का बिल माफ किया जाए।

बैठक में मुख्य रूप से श्री नौशाद अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अरशद अंसारी, जिला महासचिव श्री वकील अहमद अंसारी, महबूब आलम, नसीम अंसारी, बेलाल अहमद , निजाम भाई, मुस्तकीम भाई सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।