ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा गोरखपुर की बैठक में मोमिन अंसार के लिए हक
गोरखपुर। ऑल इण्डिया मोमिन अंसार सभा,गोरखपुर की बैठक वार्ड नं. 64 चक्शा हुसैन, गोरखनाथ में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए महानगर सचिव जनाब रफीउल्लाह अंसारी के आवास पर आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री हाजी समीउल्लाह अंसारी “बेदी” साहब की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को जिलाध्यक्ष मो०अयुब अली अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोमिन अंसार समाज को शिक्षा, रोजगार व सियासी समाजी हिस्सेदारी सुनिश्चित पहला लक्ष्य है।
बैठक संबोधित करते हुए अली यावर अंसारी ने समाज को शिक्षा पर जोर देने को कहा। बैठक को जिला महामंत्री राशिद कलीम अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे समाज को जोड़ के सियासी व तालीमी सऊर पैदा करना है।