ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन की गोरखपुर कार्यकारिणी का गठन
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन एमरा का विस्तार संपूर्ण भारत के 739 जिलों में हो रहा है इसी के अंतर्गत गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया के पदाधिकारियों का वर्चुअल शपथ ग्रहण 25 दिसंबर को 3:00 बजे जूम एप पर होना है।
Advertisement
उक्त जानकारी देते हुए एमरा उत्तर प्रदेश गोरखपुर जोन के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश कुमार मोदी ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों की अनैतिक पॉलिसी के खिलाफ दुकानदारों का व्यापार काफी प्रभावित हो चुका है।
ऐसे में सभी मोबाइल दुकानदारों से संगठन के साथ जुड़ कर संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 66 जिलों का शपथ ग्रहण हो चुका है, 25 दिसंबर की जूम आईडी 85941 328740 और पासवर्ड 292771 है ।