Home खेल आल इंडिया फुटबाल टुर्नामेंटसिवान ने बहराइच को हरा ट्राफी पर कब्जा किया

आल इंडिया फुटबाल टुर्नामेंट
सिवान ने बहराइच को हरा ट्राफी पर कब्जा किया

Advertisement

ओंकार ओझा बड़हलगंज। नेशनल इंटर कालेज के मैदान पर चल रहा नेशनल स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच यूनाइटेड क्लब सिवान व नेपाल क्लब बहराइच के बीच खेला गया।जिसमे सिवान की टीम ने पेनाल्टी सूट द्वारा 3-1 से जीत हासिल कर फाइनल ट्राफी पर कब्जा कर लिया।


सोमवार को खेले गए फाइनल मैच मे खेल के अंत समय तक दोनो टीमे बराबरी पर रही तो निर्णायक मंडल द्वारा पेनाल्टी सूट कराया गया जिसमे सिवान के खिलाङी मोद्रिक,लियोन,व दाविर अली ने गोल दागा तो बहराइच टीम की तरफ से बसंत ने मात्र एक गोल ही कर सके।

जिससे सिवान 3-1से फाइनल मैच जीत ली।मैन ऑफ दी टूर्नामेंट बहराइच के भूपेंद्र चाईना व मैन ऑफ दी मैच,सिवान के लिओन को दिया गया।बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार सिवान के अर्जुन को दिया गया।कमेंट्री मुन्ना शाही व वीरेंद्र कुमार ने किया।मुख्य अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति सूरज पांडेय ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।अध्यक्षता डाॅ मुनीश यादव ने किया।निर्णायक मंडल मे एमए खाॅ,आर पी चौबे,खुर्शीद आलम रहे।

Advertisement


आयोजक मंडल के रविन्द्र सिंह उज्जैन,अमित बशिष्ट तिवारी,इम्तियाज अहमद, चेयरपर्सन बीरु सोनकर/श्रवण जायसवाल, हरपाल नागवानी,अशोक जायसवाल, रामनगीना यादव, कृष्णा गुप्ता, आशुतोष शाही,आजाद अहमद,तीर्थराज,योगेश राय, तहसीन अहमद यूसुफ,डाॅ रमेश चंद्र,शिवप्रसाद यादव सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

Advertisement
Exit mobile version