कल बंद रहेंगे उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान, सरकार ने जारी किया आदेश

547

लखनऊ। CAA नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और ठंड के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 दिसंबर 2019 को प्रदेश भर के सभी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया है।

Advertisement

इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर 2019 को UP के सभी यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे। इस बारे में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब पुनः 23 दिसंबर को सभी कॉलेज और स्कूल अपने निर्धारित समय से खुलेंगे।

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट की सुविधा भी बंद की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि थोड़ी देर पहले सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जोकि 22 दिसंबर को निर्धारित थी।