अलर्ट: गोरखपुर से सटे संतकबीरनगर में कोरोना का पहला मरीज़ पाया गया

904

मिली जानकारी के मुताबिक दुधारा इलाके का रहने वाला 70 साल का वृद्ध 27 मार्च को दिल्ली मरकज से वापस अपने गांव आया था। इस दौरान वह छिपकर घर में ही रह रहा था। गांव के प्रधान की शिकायत मिलने पर दुधारा पुलिस ने उसे 11 अप्रैल को जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराया था।

Advertisement

देर रात आई रिपोर्ट में सीएमओ डॉक्टर हरि गोविंद सिंह ने बताया कि पहले चरण में वृद्ध की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। जबकि दूसरे चरण में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

अब तीसरे चरण की जांच कराई जाएगी। इस वृद्ध को 27 मार्च को पुलिस ने जमाती बताकर जिला अस्पताल में क्वारंटीन कराया था। डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने भी इसकी पुष्टि की है।