अलर्ट: गोरखपुर में पहली बार कम्युनिटी संक्रमण, बढ़ा खतरा

775

गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या अब तेज़ी से बढ़ रही है। आज यानी गुरुवार को एक साथ नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें नौ माह की मासूम बच्ची और 20 साल की उसकी बुआ शामिल हैं। दोनों बड़हलगंज के डुमरी टोला के रहने वाले हैं।

Advertisement

छह लोग पिपराइच के उसका गांव के निवासी हैं। वहीं एक सहजनवां के हरपुर बुदहट का रहने वाला है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 71 हो चुकी है।

पहली बार गोरखपुर में सम्पर्क में आये लोग संक्रमित

बृहस्पतिवार को जो मामले सामने आए, उनमें कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले हुए हैं। इनमें पिपराइच के उसका क्षेत्र में 24 मई को संक्रमित मिले उसके परिवार व संपर्क में आने वाले कुल छह लोग शामिल हैं। इनकी उम्र 20, 17, 36, 43, 20, 39 साल है।

उसके बाद युवक के परिवार और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को उसी दिन गांव से लाकर तिलक मैरिज हाउस में क्वारंटीन किया गया था।

इसके अलावा बड़हलगंज के रामनगर डुमरी टोला निवासी जिस व्यक्ति की 24 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव मिले हैं।

इसमें उसकी 20 साल की बहन और दूसरी नौ माह की उसकी भतीजी है। इनको भी 24 मई को ही गांव से लाकर तिलक मैरिज हाउस में क्वारंटीन किया गया था। जबकि नौवां व्यक्ति सहजनवां के हरपुर बुदहट का रहने वाला है।