अखिलेश यादव का ऐलान, न वो NPR का फॉर्म भरेंगे न कोई सपा कार्यकर्ता भरेगा

428

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही राज्य में उत्पात करा  रहे हैं। उनके खिलाफ 200 भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए, जिसके बाद से ही वह डरे हुए हैं कि कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि न तो वे खुद राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) का फॉर्म भरेंगे और नही कोई सपा का कार्यकर्ता इस फॉर्म को भरेगा।

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा, आज खुशी का दिन है। बड़ी संख्या में नौजवान यहां उपस्थित हैं। छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले सभी नौजवानों को बधाई। बीजेपी के लोगों ने नौजवानों को घेरा और तोड़फोड़ की। नौजवानों को पीटने वाले और एसओ को पीटने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई।वाराणसी में नौजवानों के साथ एसओ को भी पीटा, लेकिन न्याय नहीं मिला। पार्टी के लोग मुकदमों से नहीं डरते। मुख्यमंत्री जब मुकदमे वापस ले रहे हैं तो आपके मुकदमे सरकार आते ही वापस होंगे। समाजवादी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे सब मुकदमे वापस होंगे।