Home उत्तर प्रदेश कन्नौज हादसे में घायलों को देखने गए अखिलेश यादव ने मेडिकल ऑफिसर...

कन्नौज हादसे में घायलों को देखने गए अखिलेश यादव ने मेडिकल ऑफिसर को फटकार लगाई

यूपी के कन्नौज में 10 जनवरी की रात एक बस में आग लग गई थी. बस में उस 46 लोग सवार थे. ट्रक से टक्कर होने के बाद इस हादसे में करीब 20 लोगों की जान चली गई थी. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इन्हीं घायलों से मिलने के लिए सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अस्पताल पहुंचे थे. वहां उन्होंने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर से वॉर्ड से ही जाने के लिए कह दिया. 

दरअसल, अखिलेश यादव अस्पताल में घायलों के परिजनों से बात कर रहे थे. वहां लोग घायलों और मरे हुए लोगों की संख्या के बारे में बता रहे थे. किसी ने बोल दिया कि 80 लोग थे बस में और 50 तो कम-से-कम मरे होंगे. साथ ही कहा कि उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला है. इसी पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर आकर लोगों को समझाने लगे. इसी बात पर अखिलेश यादव भड़क गए. साथ ही मरीजों ने बोला कि उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है.

उधर, न्यूज़ एजेंसी ANI ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डीसी मिश्रा से बात की. उन्होंने बताया कि वो तो सिर्फ मरीजों को मुआवजा न मिलने की बात को सुधार रहे थे. उनके मुताबिक, वो वहां खड़े थे और जब मरीजों ने कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला है, तो वो बस ये कह रहे थे कि चेक मिल गया है. इसी पर अखिलेश यादव ने उन्हें वहां से जाने के लिए बोल दिया.

Exit mobile version