यूपी में हुए सपा-बसपा के गठबंधन से घबरायी है बीजेपी- अखिलेश

402
Bhopal: Samajwadi Party chief and UP former CM Akhilesh Yadav addresses a press conference, in Bhopal on Thursday, July 19, 2018. (PTI Photo) (PTI7_19_2018_000042A)

महराजगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने कहा- यूपी में हुए गठबंधन से बीजेपी घबरायी हुई है. अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि महागठबंधन के समर्थन में जनता के उत्साह से बीजेपी की भाषा बदल गयी है.

Advertisement

अखिलेश ने एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘महागठबंधन के ऐतिहासिक फैसले के समर्थन में जनता का उत्साह देखकर बीजेपी की भाषा बदल गयी है.’

उन्होंने कहा, ‘2014 में बीजेपी ने जनता से झूठे वादे कर वोट ले लिया था लेकिन केन्द्र के पांच साल और राज्य की बीजेपी सरकार के दो साल के कार्यकाल का बीजेपी के पास कोई हिसाब-किताब नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण चुनाव है. बीजेपी के लोग देश को न जाने स दिशा में ले जाना चाहते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद पर बात कर रहे हैं लेकिन पांच साल में आतंकवाद रोकने के लिये कौन से फैसले लिये इस पर चुप हैं. जनता को इस चुनाव में मुद्दे से नहीं हटना है.’’