ईरान में विमान क्रैश, 170 यात्रियों की मौत

638

नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। आपको बता दें कि अमेरिका और ईरान के रिश्ते इन दिनों काफी तनाव भरे हैं। इन सब के बीच ईरान में तेहरान के पास एक बड़ा विमान हादसा हो गया है।

Advertisement

यहां यूक्रेन का एक विमान बुधवार सुबह क्रैश हो गया। इस विमान में कम से कम 170 यात्री और क्रू के सदस्य सवार थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा, विमान में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई है।

माना जा रहा है कि इसके क्रैश होने के पीछे की वजह तकनीकी खराबी हो सकती है। हादसा इमाम खोमेनई हवाईअड्डे के पास हुआ था।

विमान बोइंग 737-800 था

ईरान की स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान बोइंग 737-800 था। जो टेकऑफ के कुछ देर बार ही बुधवार सुबह क्रैश हो गया। फ्लाइटरडार फ्लाइट ट्रैकर के अनुसार, यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन की फ्लाइट 752 को स्थानीय समयानुसार सुबह 5.15 बजे उड़ान भरनी थी। विमान यूक्रेन की राजधानी कीव में बोर्यस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जा रहा था।