विडिओ वायरल होने के बाद पुलिस ने ढहाया कोरोना देवी का मंदिर, प्रतिमा को ले गई थाने
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव कोरोना माता का मंदिर का विडिओ खूब वायरल हुआ था। विडिओ वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस मंदिर को हटवा दिया है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सांगीपुर थाना इलाके के जूही शुकुलपुर में चार दिन पहले कुछ लोगों ने कोरोना माता का मंदिर बनवाया था। जहां लोग अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए पूजा अर्चना करने लगे थे।
शुक्रवार की रात को पुलिस प्रशासन ने मंदिर को ढहा दिया और कोरोना माता की बनी प्रतिमा को थाने उठा लाई। मंदिर बनवाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।