सीएम योगी की फटकार के बाद नोएडा डीएम ‛छुट्टी’ पर गए
नोएड। डीएम बी एन सिंह की शासन से छुट्टी मंजूर हो गयी है। आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में कोरोनावायरस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। मीटिंग में ही जिला अधिकारी ने असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि वह 18 अट्ठारह घंटे काम कर रहे हैं फिर भी अधिकारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है इसलिए वह काम नहीं कर पाएंगे।
चर्चा है कि मुख्यमंत्री के सामने ही अधिकारी आपस में लड़ पड़े। मामले की गंभीरता को देखकर उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा के वर्तमान डीएम बीएन सिंह को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद डीएम बीएमसी में मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर 3 महीने की छुट्टी मांगी थी।
सीएम की सहमति के बाद शाम तक हो सकती है नए डीएम की तैनाती, तैनाती को लेकर कुछ नामो पर विचार जारी, नए डीएम की तैनाती की कवायद लखनऊ में शुरू, तीन नामो पर मंथन जारी।