खबर चलने के बाद जागे विभाग के जिम्मेदारों ने की छापेमारी

339

बस्ती। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल ने हरैया मार्केट के प्रतिष्ठित मिठाइयों के दुकानों पर फूड विभाग के साथ किया औचक छापेमारी।औचक छापेमारी से मची दुकानदारों मे खलबली लगभग आधा दर्जन दुकानदार शटर बन्द कर हुयें फरार।

Advertisement

बस्ती जिले के हरैया में दर्जनों दुकानों से लिए गए मिठाइयों के सैम्पल।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,तहसीलदार हरैया व खाघ विभाग के अधिकारी सहित दर्जनों लेखपालों रहें इस छापेमारी शामिल।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल ने बताया कि जो दुकानदार सटर बन्द करके गायब हो गये उन पर होगी कडी कार्यवाही और सभी दुकानदारों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Report: Dilip Panday