पत्नी की हत्या के बाद कटा सर लेकर पहुँचा थाने

418

बाराबंकी. बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक सिरफिरे व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सिरफिरा कटा हुआ सिर लेकर पूरे शहर में घूमने के बाद जहांगीराबाद थाने पहुंचा.

Advertisement

आरोपी को खून से सना सिर लेकर देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए. इसकी सूचना पाकर आला अधिकारी भी थाने पहुंच गए. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने थाने पहुंचे आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया.

इस दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स ने आरोपी का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर गांव में एक शख्स ने बीच रास्ते में अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी.

वारदात के बाद आरोपी पत्नी का सिर लेकर पूरे गांव में घूमते हुए थाने पहुंचा. यहां उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है. साहेब, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए.