गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आज से शुरू हुआ एडमिशन प्रोसस, इस तरह भरे जाएंगे फॉर्म

694

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 2021-22 सेशन के लिए एडमिशन प्रोसेस आज से शुरू हो गया है। विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाईट http://ddugorakhpur.com/entrance21/Default.aspx के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।

Advertisement
ये होगा पूरा प्रोसेसस

चरण 1 पहले प्रोसेस में रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जरूरी जानकारी फिल कर के रजिस्ट्रेशन करना होगा। ध्यान दें आपको वेबसाईट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे एक नेशनल एडमिशन और दूसरा इन्टरनेशनल एडमिशन। अगर आप भारतीय हैं तो आपको नेशनल एडमिशन का विकल्प चुनना है। रजिस्ट्रेशन के लिए सभी डिटेल्स भरें, फिर आगे बढ़ें।

चरण 2 रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिन्ट करें और लॉगिन करने के लिए आगे बढ़ें
रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड होगा।

चरण 3 पेमेंट जिन पाठ्यक्रमों के लिए आप आवेदन करेंगे उसक फीस आपको ऑनलाइन पे करना होगा।  पेमेंट के बाद पेमेंट की रसीद प्रिंट करें।

चरण 4 आवेदन पत्र भरें

कैंडीडेट को फीस पेमेंट के बाद पूरा एडमिशन फॉर्म भरना होगा।  जिस प्रक्रिया में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।