16 जनवरी से शुरू हो जायेगा MMMUT में एडमिशन प्रोसेस
गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) की सत्र 2020-21 की बीटेक, एमटेक सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। 31 मार्च तक आवेदन की अंतिम तिथि है। प्रदेश के कुल 12 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इस बार अयोध्या में भी परीक्षा केंद्र बनेगा। परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।
यह जानकारी कुलपति प्रो एसएन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बीटेक एवं बीबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम अर्हता 55 प्रतिशत और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अनिवार्य की गई है। बीटेक के लिए प्रश्नपत्र में मैथ से 60, फिजिक्स से 50 एवं केमिस्ट्री से 40 सवाल पूछे जाएंगे। पिछले वर्ष छात्रों की मांग पर प्रयागराज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस वर्ष अयोध्या को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इससे बस्ती से लेकर गोंडा तक विद्यार्थियों को गोरखपुर या लखनऊ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।