बस्ती में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

493

बस्तीहरैया तहसील के महाराजगंज में चला अभियान डीएम के निर्देश पर चला प्रशासन का बुलडोजर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हटवाया अतिक्रमण

Advertisement

हरैया तहसील के महाराजगंज में सड़क पर अतिक्रमण जमाए लोगों ने प्रशासन के तेवर भांप कर खुद ही सामान समेटना शुरू कर दिया। हालांकि जो दिशा निर्देश के अनुरूप सामान नहीं हटा सके उसे प्रशासन की जेसीबी ने उखाड़ दिया। हालांकि चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर को प्रशासन हटवाने में नाकाम रहा, क्योंकि इस दुकान को नगर पालिका ने पट्टा कर रखा है, मगर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का मुआयना करने के बाद पट्टा धारक को चेतावनी दी कि यदि इसका आवंटन किया गया है और वह गलत है तो उसे निरस्त करा दिया जाएगा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अगुवाई में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में अन्य अधिकारीगण मुस्तैदी से डटे रहे। हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान तीखी नोंक झोक भी हुई, लेकिन प्रशासन इन सबको दरकिनार अपने काम में जुटा रहा। अतिक्रमण की कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी जैसा माहौल रहा, अतिक्रमण हटता देख रास्ते से गुजर रहे हर किसी के कदम थम से गए। एसडीएम ने चेताया कि दोबारा अतिक्रमण फैलाएं तो जुर्माना के साथ, कार्रवाई तय है।