पवन सिंह को जन्मदिन मनाने के लिए प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, समर्थक बोले डर गई योगी सरकार

1004

गोरखपुर। गोरखपुर के चर्चित नेता पवन सिंह ने अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाने की तैयारी की थी। इसके लिए उन्होंने शहर के सबसे बड़े पार्क स्थलों में से एक चंपा देवी पार्क को बकायदा प्रशासन से अनुमति लेकर बुकिंग भी कर लिया था।

Advertisement

जीडीए प्रशासन की तरफ से सहमति और एडीएम के तरफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया था।

पवन सिंह ने यह दावा भी किया था की उनका जन्मदिन ऐतिहासिक होगा और 4 लाख से अधिक लोग उनके जन्मदिन के अवसर पर जुटेंगे।

शहर में हर चौक चौराहे पर पोस्टर बैनर भी लग चुके थे। खेसारी लाल यादव सहित बॉलीवुड के कई कलाकारों को इस जन्मदिन समारोह में आमंत्रित किया गया था। इन कलाकारों ने बकायदा वीडियो जारी कर लोगों से पवन सिंह के जन्मदिन में शामिल होने की अपील भी की थी।

लेकिन अचानक प्रशासन ने अपनी सहमति वापस लेते हुए जन्मदिन समारोह के आयोजन पर रोक लगा दिया। प्रशासन इसके पीछे मुख्यमंत्री के 22 नवंबर के होने वाले कार्यक्रम का हवाला दे रही है।