गोरखपुर। गोरखपुर जोन के 30 अधिकारी व पुलिस जवान डीजी मेडल से किए जाएंगे सम्मानित गोरखपुर जोन आफिस में तैनात इस्पेक्टर अखिलानंद उपाध्याय व बस्ती डीआईजी को एडीजी जोन द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा।
सम्मानित बाकी अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनाती स्थल पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा सम्मानित एडीजी जोन दावा शेरपा ने बताया कि महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर जोन के 30 अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनके तैनाती स्थल पर पुलिस कप्तान द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
हमारे जोन ऑफिस में तैनात अखिलानंद उपाध्याय व आईजी बस्ती को हमारे द्वारा ध्वजारोहण के बाद हमारे ऑफिस पर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
वही एडीजी दावा शेरपा ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शासन प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया कि हमारी पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है।
ताकि अराजक तत्वों द्वारा कहीं किसी प्रकार की अराजकता ना फैलाने पाए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था भी चूस्त एवं दुरुस्त रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा जो कर्तव्य है सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तो उसके लिए हमारी पुलिस द्वारा व्यापक व्यवस्था किया गया है।
आगे कहा कि जोन के समस्त जनपद वासियों से हमारी यह अपील है कि इस महान पर्व को मिलजुल कर शांति व्यवस्था के साथ मनाएं। बता दें कि एडीजी दावा शेरपा ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जोन के समस्त जनपद वासियों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी।