नसबंदी कराने गई महिला के परिवार का आरोप, डॉक्टर ने लगाया थप्पड़ गाल पर ऊभरे निशान

456

गोरखपुर। गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आयोजित महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ था। लेकिन नसबंदी ऑपरेशन के बाद वार्ड में पहुंची महिलाओं ने चिकित्सक पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया।

Advertisement

चिकित्सक के दुर्व्यहार की बात सुनते ही परिजन नाराज हो गये और हंगामा करने लगे। मौके पर पंहुची पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया। परंतु परिजन आरोपी डाक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

शनिवार को सीएचसी पर महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। सुबह ही अस्पताल परिसर में नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिये महिलायें परिजनों के साथ पंहुच गयीं।

सभी जांच के बाद चिकित्सकीय टीम ने ओटी में ऑपरेशन शुरू किया। माहौल तब गरम हो गया जब नसबंदी ऑपरेशन के बाद वार्ड में पहुंची हबरूस की ज्योति चंद, बेलपार पाठक की आशा देवी तथा पाली की खशबू समेत कई महिलाओं ने चिकित्सक पर थप्पड़ मारने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

महिलाओं के गाल पर थप्पड़ का निशान देख परिजन भड़क उठे और हंगामा करने लगे। हंगामा बढता देख चिकित्सक ने 23 में से मात्र 18 महिलाओं के नसबंदी के बाद ऑपरेशन बंद कर दिया।

बाकी अन्य को बिना ऑपरेशन के ही वापस कर दिया गया। हबरूस की ज्योति चंद के गाल पर उभरे पांच उंगलियों के निशान देखने के बाद, उनके परिजन आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।