एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने गोरखपुर जिले में पाया दूसरा स्थान

537

गोरखपुर। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हुआ। रिजल्ट जारी होते ही छात्रों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल की उर्विजा पांडेय व वैभव गुप्ता ने 97.2% अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 96% अंकों के साथ श्वेता सिंह ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं श्वेता सिंह, जया सिंह, अक्षित वर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा आकर्ष सिंह, आयुष श्रीवास्तव व सिद्धांत श्रीवास्तव, कौस्तुभ मिश्रा, निरुपमा झा, रंजीत मिश्रा, सक्षम द्विवेदी, सोफिया सिंह ने 95 प्रतिशत व मयंक श्रीवास्तव, युवराज सिंह, अभिषेक चौबे, अनुराग झा, उत्कर्ष दीक्षित व हर्ष कुमार शुक्ला ने 94% अंक अर्जित किए।

Advertisement

रिजल्ट जारी होते ही छात्रों के उत्साह का ठिकाना ना रहा। विद्यालय के चेयरमैन व मोमेंटम के निदेशक ई. संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, उपनिदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान व परीक्षा प्रभारी शंभुनाथ कुशवाहा ने छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चों के कड़े परिश्रम का फल है। यहीं से बच्चों के लक्ष्य के राह की शुरुआत होती है। वह अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए अपने राह का चुनाव करते हैं। निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि यह बच्चों के वर्षभर के तपस्या का प्रतिफल है।

वर्ष भर की कड़ी लगन व परिश्रम से ही आज उन्होंने बेहतर अंक अर्जित किए हैं और जिले में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उर्विजा पांडेय, वैभव गुप्ता व श्वेता सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व शिक्षकों को दिया है।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा दिए गए टिप्स से परीक्षा में काफी मदद मिली है। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों को बेहतर अंक अर्जित करने पर बधाई दी। आपको बता दें कि गोरखपुर जिले में पहले नम्बर पर जीएन पब्लिक स्कूल रहा है जिसके छात्रों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर के जिले में टॉप किया है।