एक हफ्ते बाद रोस्टर के हिसाब से खुले शाहपुर और गोरखनाथ के बाजार

383

गोरखपुर। शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र से जुड़े इलाकों में सोमवार से पाबंदी हट गई और बाजार पुराने रोस्टर के अनुसार खुले।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार से सभी बाजार पूर्व में जारी रोस्टर के मुताबिक खुलेंगे। पांच दिन बाजार खुलने के बाद शनिवार और रविवार को पूरे जिले में पाबंदी रहेगी।

दो दिन बंदी के बाद सोमवार से बाजार में भीड़ बढ़ेगी। इस सम्बंध में जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की अलग-अलग टीमें प्रमुख बाजारों में लगा रखी हैं।

शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बीते 21 जुलाई से लॉकडाउन था, जिसमें सभी प्रकार के बाजार पूरी तरह से बंद थे। इस दौरान बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई भी हुई।

डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर के बाद शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का काफी फायदा मिला। यहां केस कम हो गए।

लॉकडाउन के पहले रोजाना पांच से सात केस आ रहे थे। अब ये संख्या काफी कम हो गई है। यहां सैकड़ों की संख्या में संदिग्धों की सैंपलिंग कराई गई है। साथ पूरा इलाका सैनेटाइज कराया गया है।