चार बार की पुरस्कृत महिला ग्राम प्रधान डिम्पल सिंह का एक अनूठा प्रयास
गगहा। जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है , वही गोरखपुर जनपद के कौडीराम विकास खण्ड व गगहा थाना एरिया की महिला ग्राम प्रधान बासूडीहां की डिम्पल सिहं ने अपनी ग्रामसभा के उन असहाय निरीह कमजोर गरीब लोगों के लिए बासूडीहा राहत कोष बनाया.कोष बनने की जानकारी ग्राम प्रधान के पति मुनेन्द्र सिंह को जैसे हुई उन्होंने तत्काल 51000 हजार रुपया जमा बासुडिहा ग्राम पंचायत राहत कोष में जमा किया.
जहां शासन प्रशासन पूरी व्यवस्था अपने स्तर से कर रही है, पर उन्हीं में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास चावल, गेहूं तो मिल जाएगा पर सब्जी, तेल, मसाला, नमक की व्यवस्था कैसे होगी.ऐसी परिस्थिति में एक सराहनीय प्रयास महिला ग्राम प्रधान डिम्पल सिंह के द्वारा किया गया.
इस पैसे से तत्काल दवा एवं उन गरीबों मजदूरों के यहां खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है जो सुबह मजदूरी करके शाम को भोजन की व्यवस्था करते हैं.ऐसी परिस्थिति में उनकी रोजी खत्म हो गई है और उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .यह राहतकोष उनके घर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगी. महिला प्रधान द्वारा उठाए गए इस कदम को लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया और साथ ही ग्राम प्रधान डिम्पल सिंह के पति मुनेंद्र सिंह को लोगों ने धन्यवाद दिया.