गोरखपुर में पड़ने वाले हर विधानसभा क्षेत्र में एक स्थल ऐसा होगा, जहां पर्यटक भ्रमण करते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री पर्यटन संवद्र्धन योजना के तहत हर विधान सभा क्षेत्र में किसी एक स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार हो चुकी है।
Advertisement
विधायकों के मुताबिक स्थलों का चयन कर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। प्रस्ताव को पर्यटन निदेशालय भेजने की तैयारी क्षेत्रीय पर्यटन विभाग कर रहा है।
स्थलों के चयन के लिए पर्यटन विभाग ने विधायकों से ऐसे स्थलों की जानकारी मांगी थी, जिसे सजा-संवारकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। जिले के सभी नौ विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे स्थलों की सूची लॉकडाउन से पहले ही उपलब्ध करा दी थी।
सूची तैयार होने के बाद विभाग ने कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) से इन स्थलों के प्रस्ताव तैयार करा लिया है। चयनित सभी स्थलों के सुदृढ़ीकरण और सुंदरीकरण में शासन के निर्देश के मुताबिक 50 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। ऐसे में उनका इस्टीमेट 49 से 50 लाख रुपये के बीच ही बनाया है।
नगर क्षेत्र : झारखंडी महादेव मंदिर, गिरधरगंज।
ग्रामीण क्षेत्र : बान पोखर मां दुर्गा स्थल, जंगल सिकरी।
पिपराइच : बरगदही शिव स्थल, भटहट।
बांसगांव : बसौली शिव मंदिर, बांसगांव।
खजनी : वनबासी आश्रम हनुमान स्थल, सिक्टी रोड।
चौरीचौरा : बंजारी देवी स्थल भाऊपुर, सरदार नगर।
कैंपियरगंज : शिव मंदिर, बलुआ, कैपिंयरगंज।
चिल्लूपार : समय माता मंदिर पड़ौली, गगहा या लेटाघाट बड़हलगंज।