लुधियाना से पैदल घर जा रहे मजदूर की गोरखपुर में मौत, घर वाले लाश लेने नही आरहे

1052

गोरखपुर। लुधियाना से पैदल ही अपने घर बिहार के अररिया के लिए चले मजदूर की गोरखपुर में तबीयत बिगड़ गई। मोहद्दीपुर चौराहे पर हांफ रहे मजदूर को देखकर लो गए डर गए। कोरोना के शक के अधार पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की, जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। रेलवे स्टेशन रोड स्थित रैन बसेरा में क्वारंटीन करते हुए उसका इलाज शुरू हुआ।

Advertisement

कोरोना के शक के अधार पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की, जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। रेलवे स्टेशन रोड स्थित रैन बसेरा में क्वारंटीन करते हुए उसका इलाज शुरू हुआ।

गोरखपुर में कोरोना की दस्तक, जिले में मिला पहला मरीज़

तीन दिन पहले उसकी तबीयत फिर बगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद भी उसकी कोरोना जांच कराई गई जो कि निगेटिव आया। पुलिस वालों ने उसके बहन के पास सूचना भेजवा दी है पर लॉक डाउन का हवाल देकर बहन शव लेने नहीं आ रही है।

पुलिस के मुताबिक अररिया जिले के बसेटी बाजार का रहने वाला जुबरैल लुधियाना में मजदूरी करता था। लॉकडाउन के दौरान वह घर जाने के लिए पैदल ही निकल गया था।

19 अप्रैल की शाम को गोरखपुर पहुंचा। मोहद्दीपुर में चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। उसकी तबीयत खराब लग गई थी। सांस फूल रही थी।