संगम नगरी प्रयागराज में पहली बार शाही स्नान करेगा किन्नर अखाड़ा..

390

संगम नगरी प्रयागराज में आगामी 15 जनवरी से कुम्भ मेले की शुरुवात होगी। इस बार के कुम्भ मेले में पहली बार किन्नर अखाड़ा अपने पूर्ण अस्तित्व में विश्व के सामने आयेगा। आशंका जताई जा रही हैं कि इस मेले में लगभग 2500 ट्रांसजेंडर संन्यासी व संत किन्नर अखाड़ा के अंतर्गत भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार इस मेले में पूरे देश से किन्नेर संत जुटेंगे,बताया तो ये भी जा रहा हैं कि ट्रन्सजेंडर धारा 377 खत्म होने को लेकर लोगों को जागरूक भी करेंगे। इस मेले में पहली बार किन्नर अखाड़ा शाही स्नान करेगा। संगम नगरी में किन्नर 8 विलेज का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें चित्र प्रदर्शनी कविता कला प्रदर्शन , दृश्य कला, और इतिहास के बारे लोगों को बताया जायेगा।

Advertisement