#METOO में फंस गए नगर कोतवाल, SP ने किया निलंबित..

345

#metoo इस समय पूरे देश में तहलका मचाया हुआ हैं क्या नेता क्या अभिनेता सभी इसके लपेटे में आ गए हैं। किसी ना किसी महिला ने #metoo के तहत अपने पर किये गए अत्याचार और शोषण को बता रही हैं। ऐसा ही एक किस्सा यूपी के सुलतानपुर का सामने आया हैं जहां नगर कोतवाल इंस्पेक्टर नंद कुमार तिवारी के ऊपर एक युवती ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने और गंदी बातचीत करने का आरोप लगाया है।इस मामले पर SP अनुराग वत्स ने युवती की शिकायत पर फौरी जांच कर कार्रवाई करते हुए कोतवाल को निलंबित कर दिया हैं। युवती ने बताया कि उसका कुडवार थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया था, बाद में मुकर गया। इसकी शिकायत युवती उस समय कुड़वार थानाध्यक्ष से की। काफी पैरवी के बाद मुकदमा दर्ज किया। फिर युवती कार्रवाई के लिए अड़ी तो इंस्पेक्टर तिवारी ने वाट्सएप्प पर चैटिंग शुरू कर,फोन पर भी अश्लील बाते करना शुरू कर दिए।
इस बीच इंस्पेक्टर नन्द कुमार तिवारी को कुड़वार से हटाकर नगर कोतवाल बना दिए गए। उधर, कोतवाल की युवती से चैंटिग और बातचीत जारी रही। इस बीच युवती ने कोतवाल की हरकत की शिकायत आईजी और डीआईजी से की। अधिकारियों ने एसपी से जांच कर कार्रवाई का फरमान दिया। एसपी वत्स ने बताया की इंस्पेक्टर नंद कुमार को निलंबित कर इंस्पेक्टर बेनी माधव तिवारी को कोतवाली नगर का नया कोतवाल बनाया गया है। आरोपी की विधिवत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement