लखनऊ:68,500 शिक्षक भर्ती मामला, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांगोंं को लेकर शुक्रवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को भवन के सामने से हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इसमें कई लोगों चोटिल हुए हैं।
Advertisement
सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर लगातार अभ्यर्थी प्रदेश सरकार से अपनी मांग कर रहे हैं। कटऑफ से हटाये गए अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने उनपर लाठचार्ज कर दिया।