आज प्रधानमंत्री मोदी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्धघाटन करने जा रहे हैं और वो प्रतिमा हैं सरदार वल्लभभाई पटेल की..सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति अपनी ऊंचाई को लेकर इतिहास रचने जा रही है, पर जितनी ज्यादा इसकी ऊंचाई है, उतनी ही ज्यादा इसकी टिकट की रेट है..
Advertisement
सरदार की प्रतिमा में दो लिफ्ट लगी है, जो मूर्ति में सरदार पटेल के सीने तक जाती है और वहां से सरदार सरोवर बांध का नजारा और गैलरी देखने को मिलती है. अगर आपको लिफ्ट के जरिये नजारा देखना हैं तो इसका रेट आम आदमी की जेब पर भारी पड़ेगा.. आप यहां ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं. इसके लिए आप www.soutickets.in पर जाकर टिकट भी बुक करवा सकते है..
आपको बताते हैं कि सरदार के दीदार के लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी:-
टिकट की दो कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें एक गैलरी और एक बिना गैलरी वाली टिकट है.
1- आप अगर गैलरी, म्यूजियम और वैली ऑफ फ्लावर में जाना चाहते हैं तो पूरा नजारा देखना चाहते हैं तो तीन साल के बच्चों से लेकर व्यस्क तक 350 रुपये की टिकट लेनी होगी और 30 रुपये बस के देने होंगे. यानी एक आदमी का खर्चा 380 रुपये होगा।
2- अगर कोई गैलरी में नहीं जाना चाहते हैं तो उसे 3 से 15 साल के बच्चों के लिए 60 रुपये और 15 साल से ऊपर के लोगों के लिए 120 रुपये की टिकट लेनी होगी. वहीं बस के 30 रुपये अलग है.
आप ये जान ले कि 120 रुपये की टिकट में आप मूर्ति के पास तक जा सकते हैं, लेकिन ऊपर नहीं जा पाएंगे. वहीं अगर कोई टूरिस्ट ना ही वैली ऑफ फ्लॉवर देखना चाहता है और ना ही म्यूजियम, तो वह 30 रुपये में मूर्ति तक जा सकता है।
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा में शामिल अब सरदार की ऊँचाई 182 मीटर हैं और इसको बनाने में 3000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं इससे पहले ऊँचाई के मामले में अमेरिकी की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की मूर्ति थी।