लाइव रोते हुए बोले खेसारीलाल, मेरी हत्या हो जाएगी
भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के वीडियो इंटरनेट पर बेहद पसंद किए जाते हैं. आए दिन उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही रहते हैं. खेसारीलाल यादव भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं, लेकिन इन दिनों वह काफी दुखी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद फेसुबक लाइव पर किया. रविवार को खेसारीलाल अपने फेसबुक पेज से लाइव आए और अपनी दर्द को लोगों के बीच रखा. दरअसल, शनिवार को खेसारीलाल का स्टेज शो बिहार के वैशाली में आयोजित किया गया था, जहां भारी हंगामा हुए. इसी मुद्दे पर फेसबुक लाइव आकर उन्होंने कहा कि कल उनकी हत्या हो जाती.
फेसुबक लाइव के दौरान निकले आंसू
खेसारीलाल ने फेसबुक लाइव के दौरान रोते हुए कहा, ‘आज बहुत खुद के साथ मुझे फेसबुक लाइव आना पड़ रहा है. कल मैं वैशाली जिले में एक शो करने गया था और वहां पर बहुत ज्यादा पथराव मेरे ऊपर हुआ. वहीं, मेरे बड़े भाई सुधीर सिंह जी आज पोस्ट किए हैं कि मैंने अश्लीलता के खिलाफ आगाज कर दिया. मैं आपके अश्लीलता के विरोध में नहीं हूं. मैं भी समर्थन में हूं कि अश्लीलता नहीं होनी चाहिए, लेकिन आपको अगर मुझे मारना ही है, तो भाई आप मुझे बुला लीजिए और मुझे अपने बीच में मार दीजिए न.’ यहां देखिए खेसारीलाल यादव के फेसबुक लाइव का पूरा वीडियो…