UP पुलिस भर्ती परीक्षा की पेपर लीक मामले पर बोले DGP कि आरोपियों पर लगेगा रासुका..

313

लखनऊ।

Advertisement

आगरा में गुरुवार को यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर व्‍हाट्सअप पर लीक होने के बाद यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नगर टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ” आगरा से गिरफ्तार कॉलेज प्रबंधक सहित छह लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.” डीजीपी ने दावा करते हुए कहा कि कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ है. उन्होंने सभी कैंडिडेट से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.जानकारी के अनुसार यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 के लिए जून में निरस्त हुआ पेपर 25 और 26 अक्टूबर को प्रदेश के 16 जिलों के 482 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. अब इस परीक्षा का पेपर व्‍हाट्सअप पर लीक होने की सूचना मिल रही है. एसटीएफ ने आगरा के खंदौली जिले के एक कॉलेज से प्रबंधक सहित छह लोगों को पकड़ा है. बताया जाता है कि परीक्षा खत्‍म होने से पहले ही मोबाइल से फोटो खींचकर पेपर व्‍हॉट्सअप पर भेजा जा रहा था.पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क में शामिल अन्‍य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पहली बार भर्ती बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की भी ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई. डीआइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार के अनुसार परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा गया हैं।