पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की भतीजी छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सीट पर लड़ेंगी चुनाव..

311

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तैयारियों में सभी पार्टियां रण में उतर चुकी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हाल ही में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का चुनावी दौरा कर ये दिखा दिए हैं कि उनकी पार्टी कितनी तैयार हैं। एक तरफ बीजेपी जहां चुनावों में अटल बिहारी वाजपेयी का नाम उपयोग करती हैं वही छत्तीसगढ़ में अटल बिहारी की भतीजी बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के सीट से चुनाव लड़ेंगी।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पार्टी ने बाकी बची 6 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए।कांग्रेस ने इससे पहले 12 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये थे. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 12 नवम्बर को होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है. आपको बता दे कि करुणा शुक्ला ने कुछ वर्ष पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गईं थीं।

Advertisement