देश के पहले पीएम बने नरेंद्र मोदी,जिन्होंने 21 अक्टूबर को भी किया लालकिले से किया ध्वजारोहण..

354

पीएम मोदी ने रविवार को सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद सरकार’ की 75वीं जयंती के मौके पर 21 अक्टूबर को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फ़हराया। पीएम मोदी ने नेताजी के योगदान को याद करते हुए कहा, “ये दुखद है कि एक परिवार को बड़ा बताने के लिए, देश के अनेक सपूतों…फिर वो वो चाहे सरदार पटेल हों, बाबा साहेब आंबेडकर हों, या फिर नेताजी… राष्ट्र निर्माण में इनके योगदान को भुलाने की को कोशिश की गई.”आपको बताते चले कि भारत देश के प्रधानमंत्री सिर्फ 15 अगस्त को ही लाल किले पर झंडारोहण करते हैं. मगर अब 21 अक्टूबर को लाल किले पर झंडारोहण करने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बन गये हैं …

Advertisement