बंपर छूट देने वाला है फ्लिपकार्ट, आ रहा है बिग बिलियन डे

567

नई दिल्ली: मोबाइल फोन कंपनियों ने हैंडसेट की कीमतों पर 62 प्रतिशत की कटौती कर दी है. ये कटौती आने वाले 4 दिनों के फ्लिपकार्ट सेल को लेकर है जिसकी शुरूआत 11 अक्टूबर से हो रही है. मोबाइल हैंडसेट निर्माता सैमसंग ने एलान किया है कि वो स्मार्टफोन्स पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट देगा. ये डिस्काउंट हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस8 पर है जिसकी कीमत 49,000 रुपये है.

Advertisement

सैमसंग का प्लैगशिप गैलेक्सी एस 8 (64जीबी) 29,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा जहां फोन पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वहीं पैनासोनिक भी अपना 4जी स्मार्टफोन पी91 पर 62 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है जो 2,990 रुपये है. सेल के दौरान एमेजन पर इस फोन की कीमत 3,999 रुपये है.

हुवावे के ब्रॉंड ऑनर ने अपने 4 जी स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है जहां 500 रुपये से लेकर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. बिग बिलियन डेज सेल के दौरान ऑनर के हाय एंड स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत 8,000 से लेकर 24,999 रुपये के बीच है उनपर डिस्काउंट दिया जाएगा. आसुस इस दौरान अपने नए 4 जी स्मार्टफोन्स पर 1000-2000 रुपये का डिस्काउंट देगा. वहीं बजट रेंज में स्मार्टफोन्स पर 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.