UPTET के नाम पर मज़ाक, नही चल रही कई दिन से साइट

377

मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 में आवेदन के लिए यूपीटीईटी वेबसाइट नहीं चली। आवेदन को लेकर अभ्यर्थी परेशान रहे। वहीं वेबसाइट पर मैसेज लिखा आ रहा है ‘ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के अन्तर्गत, आवेदन पत्र भरने में आ रही कठिनाईयों के निराकरण करने की कार्यवाही गतिमान है, कृपया धैर्य रखें।”

Advertisement

आपको बता दें कि यूपी टीईटी के आवेदन करने की अंतिम तिथि एक हफ्ते तक बढ़ सकती है। सोमवार को तारीख बढ़ाए जाने का प्रस्ताव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेज दिया है। जल्द ही आदेश जारी होने की उम्मीद है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी अपनी परेशानियां साझा कर रहे हैं। एक अभ्यर्थी ने लिखा है कि ओटीपी डालो और वो भी गलत साथ ही स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। हम अंतिम तारीख एक हफ्ते बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं।