कर्मचारियों की लापरवाही से हर 2 दिन में ठप हो जा रही पानी की सप्लाई

319

गोरखपुर।जल निगम द्वारा खजनी कस्बे से सटे दर्जनों गांव पीने के पानी के लिए दिक्कत का सामना कर रहे है।लाखो रूपया खर्च कर सरकार पानी कि टंकी व पम्प हाउस का निर्माण कराया गया जिससे पुरा खजनी कस्बा सहित गांव सभा खुटभार रूद्रपुर खुटहना पल्हीपार सहित दर्जन गांव सभा जुडे है ।अधिकारियों कर्मचारियों कि लापरवाही से हर दो दिन पर पानी सप्लाई वंन्द हो जा रहा है इस सम्वन्थ मे अवर अभियन्ता जल निगम से पूछने पर वताये कि ट्रांसफार्मर का जंफर कटा है बिजली विभाग को मैंने शिकायत भी किया लेकिन कोई भी कर्मचारी जंपर नहीं लगाय जैसे विद्युत ठीक होगा तुन्त पानी सप्लाई शुरू हो जाएगा।इस संबंध में खजनी कस्बे के रहने वाले प्रदीप पटवा संजय पाल संजय शर्मा विष्णु मोदनवाल रामजी मद्धेशिया शैलेश तिवारी अन्य का कहना है हफ्ते में 2 से 3 दिन तक खराब रहती है।

Advertisement